बुधवार, 23 सितंबर 2009

झुमरीतिलैया में नकली घी फैक्टरी का भंडाफोड़


झुमरीतिलैया स्थित वीर कुंवर सिंह पथ के निकट नकली घी फैक्टरी का उद्भेदन किया गया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गयी इस छापेमारी का नेतृत्व कोडरमा पुलिस अधीक्षक क्रांति कुमार गडदेशी स्वयं कर रहे थे। यहां गणेश घी के नाम पर डब्बों की पैकिंग की जा रही थी। फैक्टरी से पुलिस ने गणेश मार्का डब्बों में बंद एक टन नकली घी, बगैर पैकिंग के खुले डिब्बों में आधा टन घी और आधा टन कच्चा घी भी बरामद किया है। वहीं फैक्टरी से घी ढोने वाला वैन (जेएच02एम 8625) को भी बरामद किया गया है। इसके अलावा पैकिंग मशीन और खाली डिब्बे भी जब्त किये गये है। फैक्टरी में 50 ग्राम, 100 ग्राम, 500 ग्राम के डिब्बों में नकली गणेश घी की पैकिंग कर जिलों में आपूर्ति की जा रही थी। फैक्टरी में दो लोगों को पकडा गया जिनमें मालिक मंटू कुमार सिंदुरिया और उसके चचेरा भाई सह कर्मी पिंटू कुमार सिंदुरिया शामिल है। वहीं छापेमारी में तिलैया थाना प्रभारीएमएन तिवारी, एएसआई अशोक कुमार सिंह, साधु चरण विरूली समेत अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को नकली घी बनाने की सूचना मिली थी और आज सुबह छापेमारी के लिये पुलिस टीम का गठन किया गया था। वहां पाम आयल और डालडा आईआईएम (घी के समान सुगंध देने के लिये) को मिलाकर नकली घी तैयार किया जा रहा था। यह भी बताया गया कि खाली डिब्बों को कोलकाता से मंगाया गया था और उसमें नकली घी पैक कर असली घी कहकर बिक्री जा रही थी। नकली घी के कारोबार और फैक्टरी के उद्भेदन में यह बात सामने आयी कि यहां तैयार नकली घी कोडरमा, डोमचांच और झुमरीतिलैया के स्थानीय बाजार के अलावा देवघर, बरही और गिरिडीह में भी खपाया जाता था। नकली घी की पैकिंग बिल्कुल असली गणेश घी की तरह की जाती थी, वहीं दुकानदारों को ज्यादा लाभ मिलने के कारण वे इसे ही बेचते थे। इन दिनो यह भीं देखने को मिल रहा था कि गणेश मार्का घी ग्रामीण इलाकों में ही ज्यादा खपाने की कोशिश हो रही थी।